‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट आकाश ददलानी ने खुद को जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का रिश्तेदार बताया था. विशाल ददलानी से जुड़ी कई बातें आकाश घरवालों को बता चुके हैं. आकाश एक रैपर हैं और वे जब इस शो में आये थे तो उन्होंने खुद को म्यूजिक लवर बताया था. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विशाल ददलानी आज तक आकाश से कभी मिले ही नहीं है.
ऐसा सुनने में आया था कि आकाश ने खुद को विशाल के मृत भाई का बेटा बताया था. इसे लेकर आकाश ने ट्वीट कर बताया है कि वो आकाश को नहीं जानते और न ही वे उनके रिश्तेदार हैं. विशाल ने लिखा,’ बिग बॉस के अंदर कोई व्यक्ति है जो मुझे अपना रिश्तेदार बता रहे हैं. मैंने इसे चेक किया और पता चला कि वे काफी दूर के रिश्तेदार है. मैं उन्हें नहीं जानता.’ उन्होंने आगे लिखा,’ उन्होंने मुझे टेक्स्ट भी किया था और वह काम मांग रहे थे. उन्होंने कई बार मुझसे इस बारे में बात भी करने की कोशिश की. लेकिन सिर्फ सरनेम एक सा होने से काम नहीं मिलता. अगर वह मेरे पिता ‘मरे हुए भाई’ (जैसा वह कहते हैं) होते भी तो मैं उन्हें काम नहीं देता.’
म्यूजिक डायरेक्टर ने लिखा,’ उन्हें मेहनत के दम पर यहां आना होगा और अपने लिए खुद जगह बनानी होगी. मैं आपको बता दूं कि मेरा कोई भाई नहीं है. यह क्लियर है कि मैं इन्हें नहीं जानता.’ बता दें कि इस सीजन का दूसरा ऐसा मामला है जब किसी सदस्य ने अपनी गलत पहचान बनाई हो. इससे पहले जुबैर खान ने खुद को अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का दामाद बताया था. लेकिन बाद में ऐसा खुलासा हुआ कि वे उनके रिश्तेदार नहीं हैं. सलमान खान ने भी उन्हें झूठी पहचान बताने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।