कड़ाके की ठंड के बीच किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी है। दिल्ली के तमाम बार्डर पर किसान डटे हुए हैं। इस बीच 14 दिसंबर को किसानों ने एक दिन का भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। सिंघु और टीकरी समेत अन्य तमाम जगहों पर प्रदर्शन अब भी जारी है। दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करने के लिए राजस्थान-हरियाणा बार्डर पर भारी संख्या में किसान इकट्ठा होने लगे हैं।
दूसरी ओर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में आ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर किसानों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान केजरीवाल ने भी एक दिन के अनशन में शामिल होने की घोषणा की। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी ऐसा करने की अपील की।
इस बीच सरकार किसानों की एकता तोड़ने में लग गई है। उत्तराखंड के किसानों ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ मिलकर तीनों कृषि कानूनों को लेकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी मौजूद थे।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।