भुवनेश्वर। आईआईटी खड़गपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अच्छी नौकरी और फिर ओडिशा सेंचुरियन यूनिवर्सिटी में डीन की नौकरी, आगे एक बेहतर करियर और बेहतर भविष्य की गारंटी. लेकिन यह सब यहीं पीछे छोड़ ओडिशा के बदहाल आदिवासियों की मदद के लिए खुद किसान बन जाना. यह कहानी है एक होनहार युवा इंजीनियर विशाल सिंह की. होनहार इसलिए, क्योंकि उच्च शिक्षा हासिल कर लेने के बाद मोटी सैलरी के पीछे भागना ही शिक्षा से हासिल एकमात्र हुनर और जीवन का एकमात्र ध्येय नहीं हो सकता है. इंसान को इंसान समझने से बड़ा हुनर शायद ही कोई दूसरा हो. अपने इसी हुनर के कारण विशाल सिंह एक नजीर के रूप में हमारे सामने हैं.
नौकरी से सरोकार तक: वर्ष 2013 में आईआईटी खड़गपुर से स्नातकोत्तर करने के बाद विशाल को अभियंता के रूप में पहली नौकरी मिली यूपी के शाहजहांपुर में. राइस प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के रिसर्च डेवलेपमेंट विभाग में बड़ा पद. कुछ दिनों तक काम किया पर मन नहीं लगा. 2014 में नई नौकरी पकड़ी और ओडिशा आ गए. यहां सेंचुरियन यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग में विभाग प्रमुख बनाए गए. गरीब किसानों की मदद का जज्बा शुरू से मन में था, जो ओडिशा आकर बढ़ गया. यहां आदिवासी किसानों की दुर्दशा देख विशाल विचलित हो उठे. सोचा कि नौकरी के साथ-साथ इनकी मदद के लिए भी काम करेंगे. यहां से शुरुआत हुई. पास के गांवों के दस-दस किसानों का समूह बना कर उन्हें स्वावलंबन, उन्नत व जैविक कृषि के लिए प्रशिक्षित करने लगे. फिर यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी इस काम में जोड़ा. इस बीच प्रमोशन हुआ और 2015 में विश्वविद्यालय में डीन बना दिए गए. इससे अभियान को आगे बढ़ाने के लिए और समय मिल गया. उन्होंने गंजाम, गुणुपुर व बालागीर जिलों में भी अपनी मुहिम को बढ़ाया.
समाज सेवा का हुनर: विशाल ने बताया कि नौकरी छोड़ कर गरीबी उन्मूलन के काम में जुटने के फैसले के बाद वे इस सीमित समय में ही अब तक 8900 आदिवासी किसानों को आत्मनिर्भर बन चुके हैं. बकौल विशाल, 2016 में लगा कि नौकरी बाधा बन रही है. गरीब आदिवासी किसानों को मेरी मदद की अधिक जरूरत थी. मेरे सहयोग से उन सैकड़ों परिवारों का भला हो सकता था, जो अजागरूकता और पिछड़ेपन के कारण नारकीय जीवन जी रहे थे. मैंने नौकरी छोड़ कर पूरी तरह इन आदिवासी किसानों के लिए ही जीवन समर्पित करने का मन बना लिया. लेकिन इस काम को कैसे करूंगा, संसाधन कैसे जुटाऊंगा, इन सभी बातों की पक्की योजना बनाई और फिर नौकरी छोड़ दी. विशाल ने बताया कि उन्होंने आदिवासी किसानों की मदद के लिए एक रूपरेखा तैयार की और फिर उस पर काम शुरू किया.
वह बताते हैं, कुछ बड़ी संस्थाओं और एनजीओ को मैंने इस काम में जोड़ा. मयूरभंज जिले के सुलियापदा ब्लॉक के लोधा व संथाल जनजातियों के उत्थान के लिए 200 एकड़ जमीन पर सहजन, सर्पगंधा, लेमनग्रास की सामूहिक खेती शुरू कराने में सफलता मिली. वहीं सुंदरगढ़ के कुआर मुंडा में जैविक खाद, जैविक कीटनाशक और जैविक टॉनिक का सामूहिक उत्पादन कार्य शुरू कराया गया. किसानों को आर्थिक फायदा हुआ तो हौसला भी बढ़ा. फिर झारसुगुडा में जैविक खाद उत्पादन केंद्र बनाया. मददगार जुड़ते गए और मयूरभंज व बालागीर में भी मुहिम तेज हो गई. झारसुगुड़ा में भी 16 एकड़ भूमि पर जैविक फल, सब्जी व हर्बल पेय का सामूहिक उत्पादन शुरू किया.
किसान पिता से मिली प्रेरणा
बनारस के रहने वाले विशाल के पिता ओंकारनाथ सिंह एक साधारण किसान हैं. विशाल बताते हैं कि किसानों की मदद करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता के संघर्ष को देखकर ही मिली. वह कहते हैं, किसानों की स्थिति से मैं पूरी तरह वाकिफ हूं. यही कारण है कि बचपन में ही मैंने कृषि क्षेत्र से जुड़ने का मन बना लिया था. मेरा लक्ष्य गरीबी से जूझने वाले साधनहीन किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है.
दैनिक जागरण से साभार
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।