नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भाजपा नेता विनय कटियार पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है. विनय कटियार के मुसलमानों को देश छोड़कर चले जाने वाले बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ये हम सबका देश है, किसी कटियार के बाप का देश है.
फारुक अब्दुल्ला ने गुरुवार (8 फरवरी) को कहा, ‘जहां तक कटियार साहब का सवाल है वो तो ये बातें रोज़ ही कहते हैं कि मुसलमानों को यहां नहीं रहना चाहिए. क्या ये कटियार के बाप का देश है? ये हम सब का देश है, मेरा भी देश है, आपका भी देश है, इसका भी देश है, ये सबका देश है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो ऐसी बातें करते हैं, वो नफरत फैलाते हैं. धर्म नफरत की बात नहीं, हर धर्म मोहब्बत की बात सीखाता है, इज्जत की बात सीखाता है, एक-दूसरे से प्रेम करने की बात सीखाता है.‘

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।