ई-कॉमर्स कंपनियों की सालाना फेस्टिव सेल लग रही है, जिसमें सबसे अधिक प्रॉडक्ट्स और मोस्ट एक्सक्लूसिव ऑफर्स के दावों के साथ भारी डिस्काउंट और कैशबैक दिए जा रहे हैं. बुधवार से शुरू होने वाली सेल में ग्राहकों को कम दाम में सामान खरीदने का मौका मिलेगा.
वहीं इंडस्ट्री ऐनालिस्टों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में ऑनलाइन रीटेल कंपनियां 15,000 करोड़ रुपये के सामान बेच सकती हैं.
इस सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट है. उसने अपने अधिकारियों को प्रतिद्वंद्वी ऐमजॉन इंडिया के मुकाबले में 70-30 की बढ़त बनाने का लक्ष्य दिया है तो अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट को इस साल ‘दो ऐमजॉन’ से मुकाबला करना पड़ेगा. फेस्टिव सेल के इस महा-मुकाबले में अलीबाबा का पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज और स्नैपडील जैसी कंपनियां भी शामिल होंगी.
20 से 24 सितंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में मोबाइल की भी सेल रखी गई है. हालांकि, कंपनी इसे कल यानि 21 सितंबर से डिस्काउंट के साथ बेचेगी. इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस 7 की कीमत 29,900, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3 जीबी रैम के साथ आने वाले रेडमी 4 ए को 6,999 रुपये में बेचा जाएगा.
Reporter/Jr. Sub Editor