फिल्म रोबोट (इंथरिन) में मिशन पूरा होने के बाद प्रोफेसर वसीगरन ने अपने बनाए रोबोट चिट्टी को डिसआर्म कर दिया था. हालांकि इस बार जरूरत पड़ने पर डॉक्टर वसीगरन ने चिट्टी को फिर से एक्टिवेट कर दिया है. दरअसल वसीगरन द्वारा चिट्टी को फिर जिंदा करने के पीछे वो विशालकाय पक्षी है, जो पूरे शहर को खत्म कर देना चाहता है. वो खतरनाक पक्षी अक्षय कुमार हैं, जिनको चिट्टी यानि रजनीकांत को रोकना है.
भारतीय सिनेमा जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 2.0 का टीजर वीडियो गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का कुल बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये है. एस. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म का टीजर रिलीज किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर वायरल हो गया. फिल्म के भीतर दिखाया गया वीएफएक्स विश्वस्तरीय है और इस पर दुनिया भर के 15 से ज्यादा VFX स्टूडियोज में काम किया गया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।