Sunday, February 23, 2025
HomeTop Newsशत्रुध्न सिन्हा ने मोदी की समझदारी को लेकर दिया विवादित बयान

शत्रुध्न सिन्हा ने मोदी की समझदारी को लेकर दिया विवादित बयान

नई दिल्ली। अपनी ही पार्टी भाजपा को लेकर हमेशा तल्ख बयान देने वाले फिल्म स्टार और भाजपा नेता शत्रुध्न सिन्हा ने इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. सिन्हा ने सीधे-सीधे मोदी की बुद्धिपर सवाल उठाते हुए ट्विट किया कि “प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता.” इतना ही उन्होंने प्रचार के दौरान पीएम मोदी की भाषा पर भी सवाल उठाए. सिन्हा ने अपने ट्विट को पीएम मोदी और अमित शाह दोनों को टैग भी किया.

शत्रुघ्न ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में आज चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन बिहार-यूपी की तरह मुझे यहां पर भी प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया था, कारण हम सभी को पता है. लेकिन एक पुराने दोस्त की तरह मैं इतना कहना चाहूंगा कि आपको प्रधानमंत्री पद की गरिमा रखनी चाहिए. शत्रुघ्न ने कहा कि हम कांग्रेस पर PPP तरह के कमेंट क्यों कर रहे हैं, जबकि नतीजा तो 15 मई को आना है. प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता है. कर्नाटक में जनता को तय करने दीजिए. शत्रुघ्न सिन्हा ने इन सभी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी टैग किया है.

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले काफी समय से पार्टी और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. अभी हाल ही में अन्य सीनियर नेता यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ दी थी, जिसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को भी पार्टी छोड़ने की सलाह दी थी.

करन कुमार

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में हुआ शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content