तीन कृषि बिल के खिलाफ बीते 29 नवंबर से दिल्ली के सिंधु बार्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए महामारी एक्ट सहित तमाम अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये किसान 29 नवंबर को लामपुर बार्डर से दिल्ली की सीमा में घुस आए थे, और तब से सिंधु बार्डर की रेड लाइट पर रोड ब्लॉक कर धरने पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों ने 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करने और सभी टोल प्लाजा पर कब्जा करने का ऐलान किया है। तो 14 दिसंबर से किसानों ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि नए कृषि बिल के खिलाफ पिछले कुछ महीने से देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन लोकतंत्र का दम भरने वाली सरकार लोक की बात मानने को तैयार नहीं है। पिछले कुछ दिनों में रस्सा-कस्सी और बढ़ी है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।