नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) रजिस्ट्रार डॉ. तरुण दास ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट(यूजी) कोर्स में एडमिशन कटऑफ की घोषणा 23 जून की शाम तक कर दी जाएगी, जिसके आधार पर एडमिशन 24 जून से शुरू हो होंगे. कटऑफ वाले दिन ही सभी कॉलेज अपनी मार्क्स मेरिट लिस्ट का नोटिफिकेशन जारी करेंगे और एडमिशन प्रोसेस शुरू करेंगे.
इससे पहले डीयू ने यूजी कोर्सेज के लिए अपना कटऑफ शेड्यूल आगे बढ़ा दिया था. यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ 20 जून की बजाय 24 जून को आएगी. पहली कटऑफ के आधार पर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन का प्रोसेस 24 से 28 जून तक चलेगा.
दूसरी कटऑफ 1जुलाई को आएगी. तीसरी कटऑफ 7 जुलाई को आएगी और एडमिशन प्रोसेस 7 से 10 जुलाई तक चलेगा. चौथी कटऑफ 13 जुलाई को आएगी और आखिरी यानी पांचवीं कटऑफ 18 जुलाई को आएगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।