विदेशी जमीन पर दोहरा शतक मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली। आज भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई की 78वीं जयंती है. उनके जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सरदेसाई को स्पिन बॉलिंग के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज माना जाता था. सरदेसाई की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट ने 1971 में सही मायनों में जब चलना सीखा था, तब वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों को उन्हीं की जमीन पर हराना शुरू किया था. गूगल द्वारा बनाए गए डूडल में सरदेसाई बैट से बॉल को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त 1940 को गोवा में हुआ था, वह गोवा के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेला था. उन्होंने 1959 में स्कूल टूर्नामेंट में शानदार 435 रन बनाकर क्रिकेट जगत में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई थी. सरदेसाई ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 1959-60 में यूनिवर्सिटीज के बीच होने वाली रोहिंटन बारिया ट्रॉफी से की थी. जिसमें उन्‍होंने 87 की औसत से कुल 435 रन बनाए थे. सन 1960-61 में भारत में यूनिवर्सिटीज के खिलाफ खेलने आई पाकिस्‍तान टीम के खिलाफ उन्‍होंने पुणे में 194 मिनट तक डटे रहकर 87 रन बनाए थे.

सरदेसाई पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने विदेशी जमीन पर दोहरा शतक मारा था. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत इंग्‍लैंड के खिलाफ 1961 में हुई थी. 30 मैंचों की 55 पारियों में उन्होंने 39.23 के औसत से कुल 2001 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन है, जो उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन के सबीना पार्क में बनाया था. हालांकि सरदेसाई ने अपने पूरे टेस्ट क्रिकेट करियर में सिर्फ दो छक्के मारे थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में प्रथम श्रेणी के 179 मैचों की 271 पारियों में 41.75 की औसत से कुल 10230 रन बनाए थे. इनमें 25 शतक और 56 अर्द्धशतक शतक शामिल हैं.

2 जुलाई 2007 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. चेस्ट इंफेक्शन के बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली थी.

इसे भी पढ़िये-इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.