सहारनपुर। सचिन वालिया की मौत के बाद सहारनपुर में उठा तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. भीम आर्मी के समर्थकों का देश भर से सहारनपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. खास बात यह है कि कमल वालिया के घर पहुंचने वाले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में सिर्फ यूपी, बिहार और दिल्ली के लोग ही शामिल नहीं हैं, बल्कि जम्मू, श्रीनगर और राजस्थान के कई इलाकों से युवाओं का सहारनपुर कमल वालिया के घर पहुंचना भीम आर्मी की लोकप्रियता के बारे में बता रहा है.
इन युवाओं में सचिन वालिया की मौत को लेकर गुस्सा साफ देखा जा सकता है. घटना से गुस्साए लोगों ने सरसावा के रायपुर में 12 राजपूतों के मकान के बाहर “जय भीम” लिख दिया. राजपूतों के घर के बाहर जय भीम लिखा मिलने के बाद एकबार गांव में स्थिति खराब होने की नौबत आ गई, लेकिन फिर गांव वालों ने मामले को तूल नहीं दिया.
उस वीडियो को लेकर भी भीम आर्मी से जुड़े युवाओं ने गुस्से का इजहार किया है, जिसमें कार सवार राजपूत युवा सचिन की मौत पर खुशी जाहिर करते दिखे थे. देश भर में यह वीडियो काफी वायरल हो गया है, इससे दलितों को लेकर सवर्ण के सोच का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.
इस बीच एक और चौंकाने वाली खबर फूलन देवी के हत्यारे की ओर आई. फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया के घर जाने और उनके मृतक भाई सचिन वालिया को श्रद्धांजली देने की बात कही है. हालांकि इस पर कमल वालिया ने राणा को अपने घर आने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें–सचिन वालिया की हत्या के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।