मुंबई। मुंबई के घाटकोपर में सुबह चार मंजिला इमारत गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है और अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बीते एक हफ्ते से मुंबई में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है. राहत कार्य में जुड़े अधिकारियों का मानना है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं. इमारत मंगलवार सुबह करीब 10.15 बजे गिरी है. जानकारी के मुताबिक, इमारत की हालत बहुत ही जर्जर हालत में थी.
बता दें की इस इमारत की पहली मंजिल में एक बच्चों का अस्पताल भी मौजूद था. लेकिन कई दिनों से इस अस्पताल में मरम्मत का कार्य चल रहा था. अगर यह अस्पताल चालू होता तो मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता था. राहत कार्य में लगे कर्मचारियों ने मलवे में करीब 9 लोगों को सुरक्षित निकलाने में बड़ी कामयाबी पाई है.
बीएमसी के दमकल विभाग के प्रमुख पी एस रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढ़ही इस इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के माध्यम से जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि लगभग आठ दमकल गाडि़यां, एक बचाव वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है राहत, बचाव का कार्य बड़े स्तर पर जारी है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।