लखनऊ। सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की हत्या को लेकर दलित संगठन काफी रोष में हैं. घटना के बाद तमाम दलित संगठनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. पूर्व आईपीएस अधिकारी एस. आर. दारापुरी के संगठन जन मंच ने बयान जारी कर यह मांग उठाई है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि सचिन वालिया को शहर से सटे गाँव रामनगर में 4 लोगों ने उस समय सीने में गोली मार दी गयी जब वह दुकान पर सामन ले रहा था और महाराणा प्रताप जयंती का जुलूस पास से गुज़र रहा था. इस घटना से पहले भीम आर्मी के सदस्यों को देख लेने की लगातार धमकियाँ मिल रही थीं.
पिछले साल भी महराणा प्रताप जयंती के अवसर पर ही शब्बीरपुर के दलितों पर राजपूतों द्वारा हमला किया गया था जिसमें दलितों के 60 घर जला दिए गये थे तथा 20 दलित बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए थे. इस मामले में भी पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाही न करके 7 राजपूतों सहित 7 दलितों को भी गिरफ्तार कर लिया था तथा दो दलितों पर रासुका भी लगा दिया था जो अभी तक जेल में हैं.
यह भी उल्लेखनीय है कि एक तरफ योगी तथा उसके मंत्री दलितों को लुभाने के लिए उनके घर जा कर भोजन करने का नाटक करते हैं और योगी आंबेडकर महासभा के स्वयम्भू अध्यक्ष लालजी निर्मल से “दलित मित्र” का सम्मान प्राप्त करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक राजपूत दलितों को गोली मार कर हत्यायें कर रहे हैं. यह बड़े दुःख की बात है उत्तर प्रदेश में सामंती तत्वों का मनोबल चरम पर है क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं सामंती ताकतों के सरगना हैं. योगी आदित्यनाथ पहले हिन्दू युवा वाहिनी के सामंती गुंडों के सरगना थे और अब मुख्यमंत्री के तौर पर राजपूत सामंतों को संरक्षण दे रहे हैं. भीम आर्मी के नेताओं पर रासुका लगाकर जेल में बंद रखना और अब उनकी हत्या करवाना एक रणनीति है, ताकि अन्याय के विरुद्ध कोई आवाज़ न उठ सके. यही रणनीति 2 अप्रैल के बंद के बाद भी अपनाई गयी है.
अतः जनमंच मांग करता है कि सचिन के चारों हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये, सचिन के परिवार वालों को 20 लाख का मुयाव्ज़ा दिया जाये तथा सरकारी और गैर सरकारी तौर पर किये जा रहे दलित दमन पर रोक लगाई जाये.
एस.आर.दारापुरी,
पूर्व आई.जी. एवं संयोजक जन मंच
इसे भी पढ़े-ठीक एक साल बाद सहारनपुर में फिर हिंसा, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली मारकर हत्या
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak