राजस्थान। राजस्थान के सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में एक दलित युवती के साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया जिसमें युवती ने मामला दर्ज कराया है.
वहां के थाना प्रभारी मंगलाराम ने बताया कि 19 वर्षीय दलित युवती ने गढ़तकनेत निवासी गिरिराज वर्मा और संदीप योगी सहित आठ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजन की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने युवती का अपहरण कर लिया और जयपुर एवं अहमदाबाद सहित कई शहरों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी उसे जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार हो गए. जिसके बाद लड़की की हालत बेहद खराब हो गयी.
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (डी) सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके बाद आरोपियों की तलाश जारी है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक 6 जुलाई शाम को आरोपित हरि योगी और उसके साथी उसे जयपुर सिंधी कैंप छोड़कर फरार हो गये. जयपुर आने पर उसने परिजनों को घटना से अवगत कराया जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है.
गौरतलब है कि गढ़टकनेत निवासी युवती 29 मई को घर से खेत में जा रही थी कि अचानक उसके पास एक कार आकर रुकी. कार में सवार गढ़टकनेत निवासी गिरिराज वर्मा, संदीप योगी ने जबरन उसे कार में डालकर कर अपहरण कर ले गए. आगे जाकर उसे वहां से शाहपुरा ले गए, जहां पांच व्यक्ति और कार में सवार हो गए थे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।