बेंगलुरू। गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने उसकी कस्टडी 14 दिनों के लिए पुलिस को सौंप दी. पुलिस इस संबंध में अब गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करेगी. इस दौरान पुलिस गौरी लंकेश हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करेगी.
गौरतलब है कि कन्नड़ की साप्ताहिक पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की 05 सितंबर, 2017 को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि हत्यारों ने हत्या वाले दिन लंकेश के घर की दो बार रेकी की थी. सफेद शर्ट और ब्लैक हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने दोपहर 3 बजे और फिर शाम 7 बजे घर की रेकी की थी. वह रात 8:05 बजे फिर वहां आया. जब गौरी लंकेश घर पहुंची तो उसने उनपर गोलियां चला दीं. लंकेश ने अपने घर में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन वह नीचे गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-गौरी लंकेश हत्याः SIT ने दाखिल की 650 पेज की चार्जशीट