यमुनानगर। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 377 पर दिए गए फैसले के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हरियाणा के यमुनानगर में एक दूल्हा अपनी शादी के एक दिन पहले अपने दोस्त के साथ फरार हो गया है. जांच के बाद पता चला है कि दोनों युवकों का आपस में समलैंगिक संबंध था.
युवक यमुनानगर की कांसापुर रोड स्थित कॉलोनी का रहने वाला था. इसी महीने 11 सितंबर को उसकी शादी थी, लेकिन शादी के पहले महिला संगीत वाले दिन दूल्हा अपने नाबालिग दोस्त के साथ लापता हो गया. दूल्हे की मां ने बताया कि उनके बेटे का नाबालिग दोस्त कुछ दिनों से बेटे की शादी पर एतराज जता रहा था. एक बार फोन पर शादी न करने की धमकी भी दी.
जांच में पता लगा कि दोनों के ही परिजन कुछ माह से उनके चाल-चलन देख उन्हें परिवार से दूर कर रहे थे. दूल्हे के नाबालिग दोस्त की मां की माने तो बीते साल ही उन्होंने अपने बेटे को परिवार से बेदखल कर दिया था. पुलिस ने दोनों के फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस हो सके. प्रारंभिक जांच में मामला समलैंगिकता का लग रहा है. जांच की जा रही है.