Skip to content
Friday, May 16, 2025
Light
Dark
HomeTop Newsगोरखपुर के नए सांसद प्रवीण निषाद को सताने लगा सुरक्षा का डर

गोरखपुर के नए सांसद प्रवीण निषाद को सताने लगा सुरक्षा का डर

गोरखपुर। गोरखपुर में हुए लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल को हराकर सांसद बने प्रवीण निषाद को अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है. उनकी पार्टी निषाद पार्टी ने भी अपने सांसद के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि जब मठ से महंत योगी आदित्यनाथ सांसद हुआ करते थे तो उनकी सुरक्षा में पुलिस फोर्स रहती थी लेकिन सांसद प्रवीण को केवल एक सरकारी गनर ही मिला है.

पार्टी का कहना है कि सुरक्षा को लेकर वर्तमान सरकार में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जब सीएम योगी सदर सीट से सांसद हुआ करते थे, सरकार कोई भी हो उनके साथ पुलिस की एक जिप्सी चलती थी, लेकिन सांसद प्रवीण निषाद को केवल एक ही सरकारी गनर मिला है. पार्टी का कहना है कि यदि सांसद प्रवीण के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए राज्य सरकार और पुलिस विभाग जिम्मेदार होगी.

पार्टी के इस आरोप पर गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि यदि कोई खतरा होने के संबंध में सूचना दी जाती है, तो एलआईयू जांच कराई जाएगी. इसके बाद सांसद प्रवीण को जरूरत के आधार पर और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. सांसद फिलहाल संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

2 COMMENTS

  1. I want Dalit dastak magazine on my address: Ashok Kumar, Room no.-07, Field Hostel-02, NTPC Township, Jharli-124141, Dist.-Jhajjar (Haryana)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.