बरेली। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर को बरेली में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. लार्ड बुद्धा इण्टरनेशनल धम्म ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा. एकदिवसीय बहुजन मैत्री एवं सामाजिक चिन्तन महासम्मेलन का विषय वर्तमान सामाजिक परिवेश में बुद्धिजीवीयों की भूमिका और समस्याओं के निदान में उनका योगदान होगा.
इस कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक के रुप में पूज्य भन्ते करुणाकर महाथेरा, सुमित रत्न थेरा और बोधिपिया तिस्सा जी उपस्थित रहेंगे. इसकी अध्यक्षता मा. धर्मप्रकाश भारतिय जी, पूर्व एम.एल.सी. बसापा, और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. इन्दु चौधरी (प्रोफेसर बी.एच.यू.) होंगी.
Read it also-प्रतियोगी परीक्षा में जाति के सवाल के मायने

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।