Thursday, February 6, 2025
HomeTop Newsगुजरातः शिवाजी के स्टीकर पर बवाल, दलित की पिटाई

गुजरातः शिवाजी के स्टीकर पर बवाल, दलित की पिटाई

PC-aajtak

नई दिल्ली। गुजरात में सवर्ण समाज के बदमाश कोई ना कोई बहाना ढूंढकर दलितों को पीट रहे हैं. इस तरह की वारदातें बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस-प्रशासन रोकने में नाकाम हो रही है. मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार मेहसाणा जिले के बहुचराजी इलाके में शिवाजी की फोटो (स्टीकर) लगाने पर एक दलित युवक की गांव के सवर्णों ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऐसा कहा जा रहा है कि दलित युवक ने अपने मोटरसाइकिल पर शिवाजी का स्टिकर लगा रखा था. इसके बाद सवर्ण समाज के लोग भड़क उठे व उसकी पिटाई करने लगे. मेहसाणा के बहुचराजी से बीते कुछ ही समय में दलितों के साथ अत्याचार की ढेरों खबरें सामने आई हैं.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 20 साल के दलित युवक जयदेव परमार हाल ही में बहुचराजी में शुरू हुए मारुति के प्लांट में नौकरी करता है. जयदेव कंपनी से वापस अपने घर जा रहा था.तभी कुछ सवर्ण युवकों ने उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर चौक पर बुलाया. फिर सवर्ण समुदाय से आने वाले कुछ लड़को ने बाइक पर लगा शिवाजी का स्टिकर हटाने की भी कोशिश की. दलित होने के बावजूद, शिवाजी का स्टिकर लगाने को लेकर दलित युवक के साथ जमकर गाली-गलौज की गई. बाद में जब दलित युवक जयदेव ने स्टिकर निकालने का भरोसा दिया तो, क्षत्रिय समाज के लोगों ने घायल अवस्था में उसी की बाइक से उसे घर पहुंचाया. हालांकि घर पहुंचने के बाद क्षत्रियों ने दलित युवक के घरवालों को भी जान से मारने की धमकी दी.

इस मामले में दलित युवक ने बहुचराजी थाने में दरबार भरत राजुजी, दरबार विरसंग, दरबार राणाजी, दरबार रामजी, दरबार राधुजी और दरबार दिलाजी के अलावा दो और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-दलितों के बस्ती में दबंगों ने चलाई गोली, 12 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content