नई दिल्ली। सनी लियोनी के बॉलीवुड में आने के बाद इनसे जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं. हालांकि ज्यादातर लोग सनी लियोनी को पॉर्न स्टार की हैसियत से ही देखते हैं और अभिनेत्री का दर्जा नहीं देने की बात करते हैं लेकिन गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने सनी लियोनी के पक्ष में अपनी बात रखी है.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का मानना है कि पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर उसी नजरिये से देखा जाना चाहिए, जिस निगाह से नर्गिस, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी मशहूर अभिनेत्रियों को देखा जाता है.
पटेल ने संवाददाताओं से कहा, “अगर हम सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर उसी नजरिये से देखें, जिस तरह हम नर्गिस, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को देखते हैं, तो इसमें भला दिक्कत क्या है? हमें सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर गलत नजर से क्यों देखना चाहिए?” उन्होंने कहा, “अगर हमारी सोच ऐसी है कि हम अब भी सनी लियोनी को उनकी पुरानी छवि से ही देखना चाहते हैं, तो यह देश कभी नहीं बदल सकता.”
Read Also-इस वजह से अंडर 19 में शामिल हो पाया सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन