नई दिल्ली। गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिग्नेश मेवाणी को लगातर इस तरह धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं. फोन पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं है. लल्लू पंजू समाज है क्या, परिणाम का इंतजार करो.
जिग्नेश मेवाणी ने ट्विटर पर धमकी की जानकारी देते हुए कहा कि एक बार फिर उसी नंबर से मुझे फोन आया जिसने कल मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. बुधवार दोपहर को भी मेवाणी के एक दोस्त कौशिक परमार को किसी ने फोन पर जिग्नेश को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में बनासकांठा जिले के वडगामा में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को दो दिन से कोई गोली मारने की धमकी दे रहा है. राजवीर मिश्रा नाम के शख्स ने जिग्नेश मेवाणी के दोस्त को फोन कर गोली मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-बिहार बोर्ड टॉपर घोटालाः रूबी के बाद कल्पना से सवाल…