जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के स्काई रिसार्ट गुलमर्ग में रोपवे पर एक पेड़ गिर जाने से हुए हादसे में सात पर्यटकों की मौत हो गई. मृतकों में से चार लोग दिल्ली के एक ही परिवार के थे. जानकारी के अनुसार गुलमर्ग गोंदोला रोपवे पर पेड़ गिर जाने से केबल कार नीचे गिर गई. बताया गया कि तेज हवाओं के कारण पेड़ जड़ से उखड़ गया था जो सीधे केबल कार के ऊपर गिरा..
हादसे के शिकार सात लोगों चार लोग शालीमार बाग, दिल्ली के एक ही परिवार से हैं. उनकी पहचान जयंत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मनशिया अंद्रास्कर और उनकी दो बेटियों अनग्हा तथा जाहनवी के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अहमद नाम के व्यक्ति की भी मौत हो गई.
गुलमर्ग केबल कार दो चरणों में लोगों को समुद्र तल से 13,780 फुट की ऊंचाई तक ले जाती और ले आती है. यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची केबल कार परियोजाना है, जिसकी परिवहन क्षमता 600 व्यक्ति प्रति घंटा है. ऊंचाई आधिक होने के कारण इस रोपवे पर हमेशा खतरा बना रहता है और अब यह हादसा सामने आया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।