Tuesday, March 11, 2025
Homeदेशगुलमर्ग रोपवे केबल कार हादसे में 7 लोगों की मौत

गुलमर्ग रोपवे केबल कार हादसे में 7 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के स्काई रिसार्ट गुलमर्ग में रोपवे पर एक पेड़ गिर जाने से हुए हादसे में सात पर्यटकों की मौत हो गई. मृतकों में से चार लोग दिल्ली के एक ही परिवार के थे. जानकारी के अनुसार गुलमर्ग गोंदोला रोपवे पर पेड़ गिर जाने से केबल कार नीचे गिर गई. बताया गया कि तेज हवाओं के कारण पेड़ जड़ से उखड़ गया था जो सीधे केबल कार के ऊपर गिरा..

हादसे के शिकार सात लोगों चार लोग शालीमार बाग, दिल्ली के एक ही परिवार से हैं. उनकी पहचान जयंत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मनशिया अंद्रास्कर और उनकी दो बेटियों अनग्हा तथा जाहनवी के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अहमद नाम के व्यक्ति की भी मौत हो गई.

गुलमर्ग केबल कार दो चरणों में लोगों को समुद्र तल से 13,780 फुट की ऊंचाई तक ले जाती और ले आती है. यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची केबल कार परियोजाना है, जिसकी परिवहन क्षमता 600 व्यक्ति प्रति घंटा है. ऊंचाई आधिक होने के कारण इस रोपवे पर हमेशा खतरा बना रहता है और अब यह हादसा सामने आया.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content