ब्रिसबेन। देश की शीर्ष निशानेबाज हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. सिद्धू ने 626.2 का स्कोर किया. यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है.
भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता. लंदन ओलिंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे. नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.2 स्कोर करके राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड स्थापित किया था. हीना ने पिछले सप्ताह ही आईएसएसएफ वर्ल्डकप में जीतू राय के साथ स्वर्ण जीता था.
इस जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह ‘सुनहरी’ सफलता हासिल की. आईएसएसएफ वर्ल्डकप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है. इस साल वर्ल्डकप में प्रायोगिक आधार पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जाएगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।