नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-49 स्थित महागुन अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार ने घरेलू नौकरानी पर पैसे चोरी का आरोप लगाकर पूरी रात घर में बंधक बना कर रखा. बुधवार सुबह नौकरानी के परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर सोसाइटी पर धावा बोला और जमकर तोड़फोड़, पथराव किया. इस मामले में नौकरानी ने अपनी मालकिन सहित कई लोगों को नामित करते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि महागुन अपार्टमेंट में रहने वाली स्कूल संचालिका हर्षिता सेठी के घर पर जोरा बीबी नामक नौकरानी काम करती है. बीती रात को हर्षिता सेठी ने नौकरानी पर आरोप लगाया कि उसने घर पर रखी नकदी चोरी कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नौकरानी जोरा बीबी का आरोप है कि उसकी मालकिन ने सेक्टर के अन्य लोगों की सहायता से उसे पूरी रात घर में बंधक बनाकर रखा.
उन्होंने बताया कि नौकरानी के पति बाबू खान ने बीती रात को इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. जब पुलिस हर्षिता सेठी के घर पर गई तो उन्होंने बताया कि नौकरानी वहां पर नहीं है. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह नौकरानी बेसुध हालत में सोसाइटी में पड़ी मिली.
इसकी सूचना मिलते ही सोसाइटी में काम करने वाले महिला-पुरूष कामगारों ने सैकड़ों की संख्या में सोसाइटी पर लाठी-डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया. इन लोगों ने हर्षिता सेठी के घर पर भी धावा बोला और वहां पर जमकर तोड़फोड़ एवं पथराव किया. आस-पास के लोगों ने किसी तरह से सेठी परिवार को दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने तोड़फोड़ व पथराव कर रहे लोगों को मौके से भगा दिया पर वहां का माहौल अभी भी तनावपूर्ण हालत में है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।