पंचकुला। हनीप्रीत को पकड़े जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे बुधवार को पंचकुला कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हनीप्रीत को एक महिला के साथ पंजाब की जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने रात 3 बजे तक हनीप्रीत से पूछताछ की गई थी.
हनीप्रीत पिछले 38 दिनों से फरार चल रही थी. गिरफ्तार किए जाने से पहले हनीप्रीत ने कई टीवी चैनलों को अपना इंटरव्यू दिया. लेकिन सूत्रों का दावा है कि हनीप्रीत पिछले 5 दिनों से हरियाणा पुलिस के संपर्क में थी. अब सवाल उठता है कि जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार क्यूं नहीं किया.
हनीप्रीत के सरेंडर को लेकर उसके वकील ने पुलिस को पहले ही सूचना दी थी. हनीप्रीत पहले ही मीडिया के सामने आकर सहानुभूति कार्ड खेलने का प्लान बना चुकी थी. यहां तक कि पंजाब पुलिस को भी हनीप्रीत की जानकारी थी, लेकिन पंजाब में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज न होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.
सूत्रों के मुताबिक, हनीप्रीत चंडीगढ़ से 25 किमी. दूर पटियाला के बानुर इलाके के एक रिसोर्ट में भी रही थी. सब कुछ प्लान के अनुसार किया जा रहा था. डेरे की तरफ से ही हनीप्रीत को मीडिया से बात करने की सलाह दी गई थी. हनीप्रीत तो 26 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर पुलिस के सामने सरेंडर करने वाली थी. लेकिन बाद में उसने प्लान बदल लिया था.
अब सवाल उठता है कि अगर हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के बारे में जानकारी थी तो क्यूं उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. आखिर क्यूं हनीप्रीत को 38 दिन तक एक पहेली बनाकर रखा गया. क्या अब खट्टर सरकार उन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी, जो इस दौरान अपनी ड्यूटी निभाने में असफल रहे. या फिर यह सब राम रहीम के करीबी नेताओं के कहने पर किया गया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।