लखनऊ। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर बढ़ते पुलिसिया दबाव का विरोध शुरू हो गया है. चंद्रशेखर को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि वो बाहर आ जाएंगे लेकिन रासुका लगने के बाद समर्थकों का धैर्य टूटने लगा है.
रासुका के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अब यूपी की राजधानी लखनऊ में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. समर्थकों ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है, साथ ही यह भी कहा है कि बीजेपी सरकार को डर है कि पंचायत चुनाव के बीच अगर चंद्रशेखर बाहर आएंगे तो सहारनपुर में वो दलितों को बीजेपी के खिलाफ गोलबंद कर सकते हैं, जहां दलित आबादी 33 फीसदी है. धरने पर बैठी एक समर्थक नागमती ने कहा कि जब तक चंद्रशेखर, प्रधान और सोनू पर से रासुका नहीं हटेगी, तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. ना हम खाएं और ना पानी पीएंगे. यहीं प्राण त्याग देंगे.
गौरतलब है कि चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उन पर रासुका लगा कर उन्हें जेल में तामील करा दिया ताकि वो बाहर ना आने पाए. चंद्रशेखर के ऊपर कानून-व्यवस्था, लोक-व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने का आरोप है.
Your this Like bhim armi. – – – – – – – – ———— from -( Dr. Ambedakar shiksha & Jan kalyan seva samiti , Padumpur maigar rai — ghazipur)
Jay bhim
BHAI HUM V SAT HE JAYBHIM JAY BHIMARMY