
नई दिल्ली। पुलवामा की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में हैं. पूरा देश इस जांबाज युवा की सुरक्षित वापसी चाहता है. अभिनंदन ने बुधवार सुबह फाइटर प्लेन मिग 21 से उड़ान भरी थी, लेकिन पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ने मिग-21 को मार गिराया और अभिनंदन को अपने क़ब्ज़े में ले लिया.
इस बीच एक के बाद एक अभिनंदन के तीन से चार वीडियो सामने आए हैं, जिसने देश के लोगों की धड़कन बढ़ा दी है. पाकिस्तान से आए पहले वीडियो में अभिनंदन ज़ख़्मी दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर ख़ून फैला हुआ है. जबकि एक दूसरे वीडियो में कुछ लोग अभिनंदन के साथ मार-पीट कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी है और वो कह रहे हैं, ”मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है. मेरा सर्विस नंबर 27981 है. मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं और मैं हिन्दू हूं.”
एक और वीडियो में अभिनंदन चाय या कॉफी जैसा कुछ पी रहे हैं. वह इसमें किसी के सवालों का जवाब दे रहे हैं. अभिनंदन इस वीडियो में कह रहे हैं कि उनके साथ बढ़िया व्यवहार किया जा रहा है और वो अगर भारत वापस आते हैं तब भी यही बात कहेंगे.
इस वीडियो में अभिनंदन ख़ुद को दक्षिण भारत का बता रहे हैं. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वो शादीशुदा हैं तो इसके जवाब में उन्होंने हां कहा. गौरतलब है कि अभिनंदन के एक अन्य भाई भी एयरफ़ोर्स में हैं. उनके पिता भी एयरफ़ोर्स में ही थे. वह एयर मार्शल थे और उनका नाम एस. वर्धमान है. अभिनंदन 2004 में कमीशन्ड हुए थे. फिलहाल पूरा देश अभिनंदन की सलामती की दुआ मांग रहा है और सरकार से सिर्फ एक ही मांग कर रहा है कि सरकार अभिनंदन को सही सलामत देश वापस लेकर आए.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।