नौकरी पेशा वालों के लिए बड़ी रकम की बचत टेढ़ी खीर के समान होता है. अगर कुछ बचत खातों में रखी भी जाए तो 3.5 से 6 फीसदी तक ही ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप अपना पैसा बैंक की बजाय म्युचुअल फंड में लगाते हैं, तो आप डबल फायदा हासिल कर सकते हैं. म्युचुअल फंड में निवेश से आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न हासिल हो सकता है. अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश की शुरुआत आप 500 रुपये से कर सकते हैं. फिर आप जब चाहें अपना निवेश बढ़ा भी सकते हैं. जहां तक म्युचुअल फंड के फायदे की बात है तो वह कई मायनों में और बचतों से ज्यादा बेहतर है.कम रकम में ज्यादा लाभ: म्युचुअल फंड में आप महज 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें ये विकल्प भी होता है कि आप हर महीने जितना चाहें, उतना निवेश बढ़ा सकते हैं.चुनने की आजादी: एफडी में आपको तय नियमों के मुताबिक अपने पैसे बैंक के पास रखने होते हैं. म्युचुअल फंड में आपको चुनने की आजादी होती हैं. यहां विकल्प होता है कि आप कितनी रकम निवेश करना चाहते हैं, कितने साल के लिए करना चाहते हैं. इसके अलावा आपके पास निवेश के लिए फंड चुनने की आजादी भी होती है.ज्यादा रिटर्न: म्युचुअल फंड आपको बैंक खाते पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा रिटर्न देते हैं. पिछले 10 साल का रिकॉर्ड के मुताबिक इसके जरिये 10 से 12 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं.जब चाहें, तब निकाल सकते हैं पैसें: म्युचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं.सबसे जरूरी बात: निवेश शुरू करने से पहले आप जिस फंड में निवेश कर रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लें. ध्यान रखिये म्युचुअल फंड बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. इसलिए पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही सही फंड का चुनाव करें.