अगर आप बिहार से ताल्लुक रखते हैं या फिर बिहार में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका है. बिहार के मत्स्य निदेशालय ने 35 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां प्रदेश के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा एवं मधुबनी जिले के 35 प्रखंडो में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के पद पर की जाएंगी. नियुक्तियां एक साल के अनुबंध पर होगी. आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को प्राप्त होगा. अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे. मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. पद, योग्यता और आवेदन की जानकारी इस प्रकार हैं :
मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, कुल पद : 35 (सामान्य- 13)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की डिग्री या सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एडुकेशन, मुंबई से मत्स्य विज्ञान में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
वेतन : 15,000 रुपये प्रति माह.
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइटलॉगइन करें.
आवेदन भेजने का पता : निदेशक मत्स्य, मत्स्य निदेशालय, ऑफिसर्स हॉस्टल, ब्लॉक-ए, बेली रोड, पटना
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 09 फरवरी 2018
अधिक जानकारी के लिए आप यहां फोन या ईमेल कर सकते हैं.
फोन : (0612)-2535800
ई-मेल : directorfisheries-bihnic.in
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।