पटना। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) ने अपने कर्मचारियों से घोषणा पत्र में बेहद अटपटे से सवाल किए हैं. मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों को भरने के लिए दिए गए घोषणा पत्र में मैरिटल स्टेटस के बारे में वर्जिनिटी से लेकर पत्नियों की संख्या जैसे निजी और आपत्तिजनक सवाल पूछे गए हैं.
कर्मचारियों से उनके मैरिटल स्टेटस में पूछा जा रहा है कि क्या वे वर्जिन/बैचलर/विडो हैं. इस फॉर्म में पत्नियों की संख्या भी पूछी गई है. इसी तरह घोषणा पत्र में कई आपत्तिजनक विकल्प दिए गए हैं जिसमें से एक है- ‘मैं शादीशुदा हूं और मेरी केवल एक जीवित पत्नी है.’
वहीं महिला कर्मचारियों को घोषणा पत्र में ‘मैं विवाहित हूं और मेरे अलावा मेरे पति की और कोई जीवित पत्नी नहीं है’ जैसे विकल्प दिए गए हैं. इस फॉर्म में एक अन्य विकल्प ‘मैं विवाहित हूं और मेरी एक से अधिक पत्नी है/ मैं ऐसे शख्स की विवाहिता हूं जिसकी मेरे अलावा एक और जीवित पत्नी है’ चुनने को दिया गया है.
फॉर्म में मैरिटल स्टेटस कॉलम में पूछे गए इस तरह के सवालों पर कर्मचारी हैरानी जता रहे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।