Thursday, January 9, 2025
Homeएजुकेशनयूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर जरूरी खबर

यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर जरूरी खबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. यह जानकारी परीक्षा में बैठने वाले बच्चों से लेकर उनके अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है. अगले वर्ष से यूपी बोर्ड में हर विषय के दो पेपर होने की बजाय एक ही पेपर की परीक्षा होगी. कई बार बेवजह परीक्षाओं की तारीखें बढ़ती रहती थी, आने वाले साल से परीक्षाओं को भी 15 दिन में समेटा जाएगा. इसे वर्ष 2018-19 के शैक्षिक सत्र में लागू कर दिया गया है.

माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, इस सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू हो रहा है. सीबीएसई में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है और वहां हाईस्कूल व इंटर में हर विषय के एक-एक प्रश्नपत्र की परीक्षा होती है. एक ही पेपर होने से एक तरफ जहां विद्यार्थियों पर दबाव कम होगा वहीं मूल्यांकन व परीक्षा परिणाम तैयार करने में भी कम समय लगेगा. वहीं उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र भी कम छपवाने पड़ेंगे. एनसीईआरटी ने दो की जगह एक पेपर करने की सारी कवायद पूरी कर ली गई है. अब इसमें नौंवी और 11वीं के प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे. अभी तक कक्षा 9-10 के सवाल हाईस्कूल में और 11-12वीं के पाठ्यक्रम के सवाल इंटरमीडिएट में पूछे जाते थे.

वहीं अगले वर्ष भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में करवाई जाएंगी. प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिसंबर 2018 में शुरू होंगी. इसके लिए छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए वेबसाइट खोल दी गई है. परीक्षा के फॉर्म अगस्त में भरवाए जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि परीक्षार्थी और अभिभावक संभावित समय को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी करें.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content