मध्य प्रदेश। आरएसएस दलित और आदिवासी समाज के बच्चों को महाकुंभ ले जाने की कवायद में जुटी है। इसी बीच मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दलित महिला सरपंच को मंदिर जाने से रोकने का मामला सामने आया है। जिले के हाथलोई पंचायत की एक दलित महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं ने उन्हें मंदिर जाने से रोका। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिला को मंदिर ले जाकर दर्शन करवाया। पटवारी ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
दलित सरपंच रामदीन का आरोप है कि उन्हें कहा जाता है कि तुम हिन्दू नहीं हो इसलिए मंदिर में मत आओ। इस मामले में जिस तरह भाजपा नेताओं का नाम सामने आ रहा है, वह भी कई सवाल उठाता है। जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार महाकुंभ को लेकर सक्रिय हैं और देश-दुनिया में इसको लेकर प्रचार कर रहे हैं। जबकि भाजपा की ही दूसरे राज्यों के सरकारों में पार्टी के नेता ही दलितों को मंदिरों में जाने से रोक रहे हैं। यह भाजपा नेताओं का दोहरा चेहरा नहीं तो फिर क्या है?