तमिलनाडु में जातिवादी गुंडों ने दलित समाज के एक युवक की उंगली काट दी। जातिवादियों ने यह तब किया जब वह युवक बस से 11वीं की परीक्षा देने जा रहा था। इस दौरान जातिवादी गुंडों ने युवक को बस से खींच लिया और उसकी उंगली काट दी। जागरण में प्रकाशित इस घटना के पीछे की वजह यह रही कि गांव में कबड्डी का मैच था, जिसमें दलित समाज के युवक ने शानदार खेल खेलते हुए हिन्दू समाज के लोगों को हरा दिया था। इसी बात को लेकर हिन्दू समाज के जातिवादी लोगों में खुन्नस थी। घटना तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले की है।
पीड़ित युवक देवेन्द्र एक शानदार कबड्डी खिलाड़ी है और इलाके में उसका नाम है। उसके पिता थंगा गणेश दिहाड़ी मजदूर हैं। घटना 10 दिसंबर की है, जब युवक 11वीं की परीक्षा देने के लिए अपने घर से पलायमकोट्टई स्थित अपने स्कूल जा रहा था। रास्ते में तीन लोगों ने बस को रोक लिया और उसे बस से बाहर खिंचकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो युवक के बाएं हाथ की उंगलियां काट दी। इस दौरान जातिवादी गुंडों ने युवक के पिता थंगा गणेश के साथ भी मारपीट की। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है।
इस घटना के बाद पुलिस ने हालांकि तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्रन के परिवार का कहना है कि कबड्डी मैच में हार का बदला लेने के लिए हिन्दुओं ने यह किया है। हालांकि इस घटना के दौरान अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव किया तो हमलावर भाग निकले। कटी हुई उंगली को लेकर पिता-पुत्र अस्पताल पहुंचे, जहां सर्जरी कर उंगली को वापस जोड़े जाने की सूचना है। लेकिन यह घटना सवाल उठाती है कि क्या हिन्दू समाज के जातिवादी युवकों को दलित समाज के युवक से खेल में हार भी बर्दाश्त नहीं है? इसलिए सालों से दलितों और आदिवासियों को तमाम संसाधनों से दूर रखने का षड्यंत्र मनुवादी व्यवस्था द्वारा किया जाता रहा है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।