INDvsWI: भारत की उम्मीदों पर ‘शे हाप’ ने फेरा पानी, अंतिम गेंद पर मैच हुआ टाई

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम वनडे टाई पर खत्म हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 321 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम एक समय आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी तो की लेकिन वो मैच जीत नहीं सके. आखिरी गेंद पर शे होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया. शे होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली. हेटमायर ने भी 94 रन बनाए. सीरीज में भारत अब भी 1-0 से आगे है.

मैच ऐसे हुआ टाई

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 14 रनों की दरकार थी. उमेश यादव की पहली गेंद पर शे होप सिर्फ एक रन बना पाए. दूसरी गेंद पर एश्ले नर्स के पैड पर लगकर गेंद बाउंड्री पार चली गई. वेस्टइंडीज को 4 रन मिले. तीसरी गेंद पर नर्स ने दो रन लिए. आखिरी तीन गेंदों पर विंडीज को 7 रनों की जरूरत थी. इसके बाद चौथी गेंद पर नर्स आउट हो गए. आखिरी दो गेंदों पर विंडीज टीम को 6 रन की दरकार थी. शे होप ने पांचवीं गेंद पर दो रन बटोरे. आखिरी गेंद पर विंडीज टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. वो 5 रन तो नहीं बना सके लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर मैच टाई करा दिया.

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए. उनके अलावा शेमरोन हेटमायेर ने 94 रनों की पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए. इससे पहले, भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 157 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 73 रनों की पारी खेली. कोहली ने वनडे में 37वां शतक जड़ा. इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

कोहली ने अपनी पारी में 130 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. रायडू ने 80 गेंदों की पारी में आठ चौके मारे. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की. विंडीज के लिए एशले नर्स और ओबेड मैक्कोय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. कीमार रोच और मार्लन सैमुएल्स को एक-एक सफलता मिली.

Read it also-झूठ की फैक्टरी का सामना झूठ की फैक्टरी खड़ी करके जीत हासिल की जा सकती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.