नई दिल्ली. इंग्लैंड की सरजमीं पर 12 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच होने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में अगर भारत इंग्लैंड को 3-0 से हरा देता है, तो वह आईसीसी की वनडे रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा. इंग्लैंड और भारत अभी वनडे रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों के बीच पहला वनडे गुरुवार को नाटिंघम में होगा. इस मैच से एक महीने तक चलने वाले एकदिवसीय मैचों की शुरुआत भी होगी. इस दौरान कुल दस टीमें इस फॉर्मेट में खेलेंगी. इंग्लैंड को टी 20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-1 से हराने वाले भारत ने दो मई को सालाना अपडेट के बाद अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी थी लेकिन उसके पास फिर से इसे हासिल करने का मौका है.
शीर्ष रैंकिंग के लिए भिड़ेंगे भारत-इंग्लैंड
आईसीसी के अनुसार इसके लिये उसे इंग्लैंड को 3-0 से हराना होगा. दूसरी तरफ इंग्लैंड अगर इसी अंतर से जीत दर्ज करता है, तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर देगा और उसकी बढ़त दस अंक की हो जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला 17 जुलाई को समाप्त होगी. इस बीच जिम्बाब्वे पांच मैचों के लिये पाकिस्तान की मेजबानी करेगा. ये मैच 13 से 22 जुलाई के बीच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज 22 से 28 जुलाई के बीच बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा. श्रीलंका 29 जुलाई से 12 अगस्त के बीच पांच मैचों के लिये दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा जबकि नीदरलैंड अपनी सरजमीं पर नेपाल के खिलाफ दो वनडे खेलेगा. नेपाल एक अगस्त को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना पहला खेलेगा.
खिलाड़ियों के पास भी रैंकिंग सुधारने का मौका
इस बीच खिलाड़ियों के पास भी अपनी रैंकिंग में सुधार का मौका रहेगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी 909 अंक के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. वह दूसरे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम से 96 अंक आगे हैं. भारत के चौथी रैंकिंग के रोहित शर्मा टी 20 की अपनी फार्म को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेंगे. इंग्लैंड के छठी रैंकिंग के जो रूट के पास रास टेलर को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा. गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज जसप्रीत बुमराह उंगली की चोट के कारण श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे जिससे अन्य को अंतर कम करने का मौका मिलेगा. तीसरे नंबर पर काबिज हसन अली फिर से शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे.
वनडे क्रकेट टीम की वर्तमान रैंकिंग
क्रम देश रेंटिंग अंक
1 इंग्लैंड 126
2 भारत 122
3 दक्षिण अफ्रीका 113
4 न्यूज़ीलैंड 112
5 पाकिस्तान 102
6 ऑस्ट्रेलिया 100
7 बांग्लादेश 93
8 श्रीलंका 77
9 वेस्टइंडीज 69
10 अफ़ग़ानिस्तान 63
11 जिम्बाब्वे 55
12 आयरलैंड 38
13 स्कॉटलैंड 28
14 संयुक्त अरब अमीरात 18
इसे भी पढ़े-गेंदबाजों के लिए डरावना होता जा रहा है वन डे क्रिकेट भी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।