एक मैच के दौरान अपनी टीम के साथी खिलाड़ी से टकराने के कारण इंडोनेशिया के दिग्गज गोलकीपर चोइरुल हु़डा की मौत हो गई। पार्सेला लामोनगन क्लब के लिए मैच के दौरान पहले हाफ में 38 वर्षीय गोलकीपर हुडा की अपनी टीम के साथी खिलाड़ी रामोन रोड्रिगेज से टक्कर हो गई थी।
पर्सेला लैमनगन और सेमेन पेडांग टीम के बीच चल रहे फुटबॉल मैच के फर्स्ट हाफ में ये दुखद घटना हुई. पर्सेला की टीम मैच में 1-0 से आगे चल रही थी. चोइरुल हुडा विपक्षी टीम का गोल बचाने के लिए आगे बढ़े, तब एक साथी खिलाड़ी से उनकी टक्कर हो गई. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वो जमीन पर गिर पड़े.
मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने फुटबॉलर के मौत की वजह सिर पर गहरी चोट बताई है. 38 साल के फुटबॉलर- गोलकीपर चोइरुल हुडा ने 1999 में अपना करियर शुरू किया था. पर्सेला टीम ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।