मुंबई। रिषभ पंत को पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है. पंत ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और सफेद जर्सी में लगातार धोनी के बनाए रिकॉर्ड्स को तेजी से अपने नाम कर रहे हैं. लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में वो अभी धोनी की जगह लेने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया में सीमित ओवरों की क्रिकेट में अब तक जो मौके मिले वो चयनकर्ताओं के साथ-साथ प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. ऐसे में एक बार फिर उनके सामने अपनी काबीलियत साबित करने का आईपीएल के रूप में शानदार मौका है. जहां किया शानदार प्रदर्शन उनके लिए आगामी वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल देगा. इस राह पर चलते हुए उन्होंने आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में किया और चौकों छक्कों की बारिश करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
टूटा धोनी का 7 साल पुराना रिकॉर्ड
रविवार को पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन के पहले मैच में 27 गेंदों में नाबाद 78 रन की पारी खेलकर विश्वकप की टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा पेश कर दिया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. यानी 70 रन उन्होंने केवल चौकों छक्कों के जरिए बनाए. अपनी पारी के 8 रन उन्होंने केवल दौड़कर लिए. मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक 18 गेंदों में पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने धोनी का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रिषभ अब मुंबई के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2012 में धोनी ने मुंबई के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. रिषभ की पारी की सबसे रोचक बात यह रही कि उन्होंने शुरुआती 5 गेंद में केवल 1 रन बनाए थे इसके बाद अगली 13 गेंदों में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया.
आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
पंत की 27 गेंद पर 78 रन की पारी आईपीएल इतिहास की 20 गेंद की चौथी सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाली चौथी पारी बन गई. पंत ने 288.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 20 गेंदों से ज्यादा गेंद खेलने के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर सुरेश रैना हैं. रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ साल 2014 में 348 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उस मैच में उन्होंने 25 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी. इस सूची में दूसरे पायदान पर यूसुफ पठान(327.27) और तीसरे पर इशान किशन(295.24) हैं.
आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट( 20+ गेंद)
खिलाड़ी स्कोर बनाम वेन्यू साल
सुरेश रैना 87(25) पंजाब वानखेड़े 2014
यूसुफ पठान 72(22) हैदराबाद इडेन गार्डन्स 2014
इशान किशन 62(21) कोलकाता इडेन गार्डन्स 2018
रिषभ पंत 78*(27) मुंबई वानखेड़े 2019
Read it also-लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से मुलायम, कन्नौज से अखिलेश लड़ेंगे चुनाव
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।