राजकोट। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत गुजरात आए हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल का जवाब चाहा तो मोहन भागवत ने ऐसा जवाब दिया, जिससे पत्रकार चौंक गए. इसके बाद पत्रकार भागवत के ‘उस’ बयान का मतलब निकालने में जुट गए हैं.
दरअसल एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने भागवत से अपने सवालों के जवाब जानने चाहे तो संघ प्रमुख ने कहा कि “अगर मैं बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी, बोलने का काम किसी और को दिया गया है.” भागवत के इस बयान के बाद कयास है कि उनका निशाना नरेंद्र मोदी की ओर है.
दरअसल अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय सालाना बैठक 15 -17 जुलाई तक गुजरात के सोमनाथ में होने वाली है. इसको लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 से 18 जुलाई तक सोमनाथ में रहेंगे. इस तीन दिवसीय बैठक में संघ प्रमुख, संघ के सर कार्यवाह भैया जोशी के अलावा सभी सह सर कार्यवाह, कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्र प्रचारक, प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा व तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के सामाजिक, सांस्कृतिक व अध्यात्मिक विकास के मुद्दों पर मंथन होगा.
इसे भी पढ़े-किसानों को लुभाने पंजाब जाएंगे मोदी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।