नई दिल्ली। देश में तीन तलाक के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली इशरत जहां भाजपा में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कोलकाता में बीजेपी का हावड़ा यूनिट ज्वाइन किया है. इस बात की जानकारी खुद राज्य के जनरल सेक्रेटरी सत्यम बासू ने दी. उन्होंने कहा कि इशरत जहां ने हावड़ा में हमारी पार्टी ज्वॉइन की है, बीजेपी की स्टेट यूनिट इशरत को कुछ दिनों में सम्मानित करेगी. इशरत जहां उन पाँच महिलाओं में से एक हैं जिन्होने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर की थी.
दरअसल साल 2014 में इशरत जहां के पति ने दुबई से उनको फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. इससे सदमे में आई इशरत ने अन्य प्रताड़ित मुस्लिम महिलाओं के साथ मिलकर उन पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लड़ने का फैसला किया था. सुप्रीम कोर्ट के एक बार में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को गैर कानूनी ठहराने से उनको इस मुहीम में जीत भी मिली. हाल ही में इस पर आधारित बिल भी लोक सभा में पास हो चुका है.
इस पूरे मामले में इशरत का कहना है कि ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी वो खुद को महफूज महसूस नहीं करतीं हैं. उन्हें आए दिन धमकियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जिन लोगों ने उन्हे सपोर्ट किया है, वह उनकी मदद करेंगी और ट्रिपल तलाक के मामले में पार्टी को सपोर्ट करती रहेंगी.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।