अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा में बड़े फैक्टर रहे हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर भाजपा का विजयी रथ रोकने में नाकामयाब रहे हैं. हालांकि हार्दिक पटेल अपने गढ़ में भाजपा को झटका देने में कामयाब रहे हैं. तो वहीं जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर ने भी चुनाव जीत लिया है.
वडगांव से चुनाव लड़ने वाले मेवाणी ने चुनाव जीत लिया है. मेवाणी 19 हजार 696 वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं राधनपुर से चुनाव मैदान में डटे अल्पेश ठाकोर 14 हजार 857 वोटों से जीते हैं. गुजरात में भले ही कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी है लेकिन गुजरात विधानसभा में उसकी आवाज को दबाना अब संभव नहीं रह गया है. कांग्रेस हारने के बावजूद गुजरात की विधानसभा में मजबूत स्थिति में मौजूद रहेगी. जहां तक दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और अल्पोश ठाकोर की बात है तो इन दोनों के विधानसभा में पहुंचने से गुजरात में दलितों और पिछड़ों की आवाज को मजबूती मिलने की उम्मीद रहेगी.
राज कुमार साल 2020 से मीडिया में सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं।