गुजरात। जिग्नेश मेवाणी चुनाव गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को उन्होंने सोशल साइट पर यह घोषणा कर दी. मेवाणी ने घोषणा की है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगांव-11 सीट से चुनाव लड़ेंगे. जिग्नेश ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, ‘निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वह वड़गांव 11 चुनावक्षेत्र से गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. आज 12 बजे वडगांव पर्चा भरने जाएंगे.
भाजपा को शत्रु बताते हुए मेवाणी ने अन्य राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वो उनके खिलाफ प्रत्याशी खड़ा न करें. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशियों से भी यही अपील की है. बकौल मेवाणी, “लड़ाई सीधी हमारे और भाजपा के बीच में होने दें. पिछले 22 साल से गुजरात में जो तानाशाही चल रही है, उसके सामने ऊना से लेकर अब तक हमने जो संघर्ष किया है , जो माहौल बनाया है, उससे न केवल गुजरात लेकिन पूरे देश की जनता वाकिफ है.”जिग्नेश ने कहा है कि वो जिन मुद्दों को लेकर संघर्ष करते आए हैं, उन्हीं मुद्दों की बात करने के लिए और इसी आवाज़ को बुलंद करते हुए गुजरात विधानसभा में भी जाएंगे. जिग्नेश की इस घोषणा के बाद राजनीति और गरमा गई है.