Jio Institute of Reliance Foundation नाम जानते हैं इस संस्थान का? या कोई फ़ोटो है इस संस्थान की ? या किसी स्टूडेंट को जानते हैं जो वहाँ पढ़ रहा है?? यक़ीनन कुछ नहीं पता होगा इस संस्थान के बारे में. लेकिन अंबानी को बिकी हुई मोदी सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने जो छः एमिनेंस संस्थान की घोषणा की है उसमें जियो यूनिवर्सिटी का भी एक नाम है वो भी निजी कोटे से.
दरअसल ऐसा कोई संस्थान है ही नहीं. अभी स्थापना नहीं हुई लेकिन सरकार को शायद ज्योतिषों-पंडो या किसी ओझा-तांत्रिक ने बताया होगा कि जब भी जियो फाउंडेशन बनेगा बिल्कुल टॉप क्लास वाला बनेगा. यानी हवाई किला है फिर भी यह देश के सब संस्थानों से ऊपर है. सरकार द्वारा जारी तस्वीरों में बाकी चयनित इंस्टिट्यूट IIT( दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू) BITS पिलानी, मनिपाल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग्स की ऑरिजनल फ़ोटो हैं, लेकिन जिओ इंस्टिट्यूट का नहीं. यहाँ तक कि गूगल बाबा भी आपको कोई फ़ोटो नहीं दिखा सकता है. इस सूची में जेएनयू क्यों नहीं है आपको बताने की ज़रूरत है क्या??
एकतरफ़ सरकार ने यूजीसी को खत्म कर दिया है और एक सुपरस्पिशियल अथॉरिटी बना दी है जिसमें साफ प्रावधान है कि सरकार जिसे पसंद करेगी या चाहेगी उसे ही पैसा देगी. और दूसरी तरफ सरकार को पसंद क्या आया रिलायंस का हवाई संस्थान जिसका अब तक कोई अस्तित्व ही नहीं है.
अब इस जियो यूनिवर्सिटी पर हम टैक्सपेयरों का पैसा लगेगा जो सरकार देगी. इसका मुनाफा जाएगा अम्बानी की जेब में और उस मुनाफे का कुछ हिस्सा भाजपा को. इस तरह देश की उच्च शिक्षा का कल्याण होगा.
आरक्षण खत्म करके, रोस्टर सिस्टम लागू करके, उच्च शिक्षा को महँगी करके, निजीकरण करके इस देश के बहुजनों को तो उच्च शिक्षा से बेदख़ल करने के लिए सब क़वायद शुरू कर ही ली गई है. रही सही कसर पूरी करेंगे हम लोगों के खून-पसीने की कमाई को चूस कर.
तो बच्चा लोग बजाओ ताली विकास अब हवा में भी आ रहा.
दीपाली तायडे
ईसे भी पढ़े-भाजपा दलितों का सबसे ज्यादा हितैषी होने की बात तो करती है किंतु…
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।