ऑनलाइन टेस्ट देकर एयर फोर्स में पाएं जॉब

नई दिल्ली। एयर फोर्स में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. भारतीय वायुसेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. सबसे अच्छी बात यह है कि उम्मीदवारों की भर्ती एयर फोर्स कॉमन एडमिशन ऑनलाइन टेस्ट (एफसीएटी) के जरिये होगी. वायुसेना में नौकरी करने वाले ऑनलाइन फॉर्म भर कर नौकरी के आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2018 है.

यहां हम आपको कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं. इसके हिसाब से आप चयन कर आगे का काम कर पाएंगे. साथ ही अलग सूचना माध्यमों से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं. आवेदन करने के लिए इन जानकारियों को पढ़ लें.

कुल पदों की संख्या: 182

विभागः फ्लाइंग ब्रांच

पद: 42 पोस्ट

विभागः ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)

AE (L): परमानेंट कमीशन (PC): 22, SSC: 30 पद

AE(M): PC-10, SSC: 14

विभागः नॉन टेक्निकल  (टेक्निकल)

एडमिन ऑफिसर: PC: 8, SSC-12 पद

लॉजिस्टिक्स: PC: 01, SSC- 04 पद

एकाउंट्स: PC: 3, SSC- 05 पद

एजुकेशन: PC: 3, SSC- 4 पद

योग्यताः इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स और गणित से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए.

उम्र सीमा: फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है. जबकि, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन AFCAT एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा. शॉर्लिस्टेड उम्मीदवारों को ट्रेनिंग कोर्स कराया जाएगा, जिसके पूरे होने के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग भारतीय वायु सेना में कमीशंड अधिकारी के तौर पर की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट  www.afcat.cdac.in पर वैकेंसी के संबंध में विस्‍तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-ब्रांडेड कपड़ों पर संकट! अभी से कर लें खरीददारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.