दिल्ली सरकार ने 7-8 नवंबर को त्यागराज स्टेडियम में मेगा जॉब फेयर आयोजित करने का फैसला किया है। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की करीब 100 कंपनियां सिलेक्शन प्रोसेस में भाग लेंगी। श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने नियोक्ता कंपनियों एवं रोजगार निदेशालय के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में जॉब फेयर आयोजित करने का फैसला लिया गया। सरकार इससे पहले दो मेगा जॉब फेयर आयोजित कर चुकी है।
श्रम मंत्री ने बताया कि पहले मेगा जॉब फेयर में 30 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने हिस्सेदारी की और दो हजार को शॉर्टलिस्ट किया गया। दूसरे जॉब फेयर में 100 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया और 12 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। नियमित अंतराल पर रोजगार मेला के आयोजन के लिए रोजगार विभाग ने ऑनलाइन जॉब-फेयर पोर्टल भी शुरू किया है। इस जॉब-फेयर पोर्टल पर पहले नियोक्ता एवं जॉब चाहने वालों को रजिस्ट्रेशन करना होता है।
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।