लखनऊ। कैराना-नूरपुर में बीजेपी को पटखनी देने पर विपक्षी दल जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं. इन दो सीटों पर बीजेपी का सुपड़ा साफ करने के बाद आरएलडी काफी खुश नजर आ रही है. इसके लिए आरएलडी बुधवार को लखनऊ में पार्टी दफ्तर में इफ्तार का आयोजन कर रही है. इफ्तार पार्टी में बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया गया है.
खबरों की मानें तो आरएलडी के इफ्तार पार्टी में कांग्रेस, सपा और बसपा नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. आरएलडी नेता जयंत चौधरी और कैराना में जीत दर्ज करने वाली सांसद तबस्सुम हसन भी मौजूद रहेंगी. इस बात को लेकर राजनीति गरमाई दिख रही है. इसे सियासी इफ्तार बताया जा रहा है.
बता दें कि कैराना उपचुनाव में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन के समर्थन में विपक्षी दलों ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. इस कारण तबस्सुम ने बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को करीब 42 हजार मतों से हरा दिया. साथ ही नूरपुर की सीट पर सपा का कब्जा रहा. इस इफ्तार पार्टी में मायावती व अखिलेश शामिल होंगे या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवसः बिहार के तीन लाल, धरती को बचाने में लूटा रहे जवानी