लखनऊ। कैराना लोकसभा सीट उप चुनाव को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बसपा व सपा के लिए नई काट निकाली है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि पिछड़ा वर्ग इससे लाभवांतित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागपत रैली के दौरान उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के अंदर अति पिछड़ वर्ग (एमबीसी) के लोगों को एक विशेष कोटा देने की बात कही.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि पिछड़े वर्ग को भी आरक्षण नीतियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले. इसके लिए उन्होंने एक आयोग बनाया है. एमबीसी की पात्रता की जांच-पड़ताल करने के लिए बनाए एक पैनल की बात करते हुए मोदी ने कहा कि वह 27 प्रतिशत कोटा के अंतर्गत एक सब कोटा बनाएंगे. जो सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अति पिछड़ा वर्ग की मदद करेगा.
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की इस शानदार जीत के पीछे एमबीसी का हाथ था जिन्होंने मोदी और भाजपा को अपना मजबूत समर्थन दिया था. फुलपुर व गोरखपुर उप चुनाव में बीजेपी हारने के बाद कैराना व नूरपुर में जमकर मेहनत की है. उप चुनाव में सीएम योगी के साथ-साथ कई मंत्री क्षेत्र में मेहनत किए हैं. इन क्षेत्रों में चुनाव जारी है. अब देखना है कि क्या पीएम का पिछड़ा कार्ड कैराना में कितना कमाल कर पाता है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का वीडियोः ‘साफ नीयत, सही विकास’ का पर्दाफाश

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।