डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे डुमरियागंज के पूर्व विधायक मलिक कमाल यूसुफ बसपा छोड़ शिवपाल यादव के साथ हो गए हैं. मंत्री रह चुके यूसुफ सपा में रहते हुए शिवपाल यादव के काफी करीब थे. पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में विवाद छिड़ने पर उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया. अब वह पुरानी दोस्ती को तरजीह देते हुए शिवपाल के नवगठित समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए हैं.
कमाल ने फेसबुक पर शिवपाल यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह शिवपाल के साथ हैं. कमाल सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे. कहा कि अखिलेश की राजनीति समाजवादी पार्टी पर टिकी है, जबकि इस पार्टी को बनाने में शिवपाल ने कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने कहा कि सपा में आज पुराने नेताओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है. इसी वजह से वह सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे. अब वह एक बार फिर अपने पुराने साथी शिवपाल के साथ आ गए हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि वह जल्द ही डुमरियागंज आकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. शिवपाल की पार्टी में शामिल होने के मौके पर कमाल के साथ उनके बड़े बेटे इरफान मलिक भी थे.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में दलितों और ठाकुरों में जमकर संघर्ष
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।