बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 15वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। बहुजन समाज पार्टी की ओर से 9 अक्टूबर को इस मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। यह सभा सुबह 10 बजे से मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल जो कि पुरानी जेल रोड पर स्थित है, वहां होगा। बसपा की ओर से कहा गया है कि इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी और मान्यवर कांशीराम जी को श्रद्धांजलि देंगी। इस दौरान बहनजी उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगी। यानी साफ है कि इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती यूपी चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही हैं।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।