मुंबई। कॉमेडिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया था. इन सबके जाने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट भी आ गई थी.
लेकिन अब खबरों की माने तो इनमें से कोई एक कपिल के शो में वापस आने वाला है. शो से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- चंदन प्रभाकर और कपिल के बीत की दूरियां मिट गई हैं और वो शो में वापस आने वाले हैं. हमें पता है कि कृष्णा अभिषेक और अली असगर नया शो लेकर आने वाले हैं. आशा करते हैं कि दोनों शो अच्छा करे.
इसके बाद चंदन ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया को कंपर्म किया और कहा, मैं शो में वापसी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. हां, मेरे और कपिल के बीच कुछ प्रॉब्लम्स थी. लेकिन हम समझदार हैं और हमने अपने बीच की समस्यायें सुलझा ली हैं.
गौरतलब है कि अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कृष्णा अभिषेक के शो ‘द ड्रामा कंपनी’ को ज्वाइन कर लिया है. इस शो में सुनील ग्रोवर भी गेस्ट अपियरेंस देते रहेंगे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।