कर्नाटक। बस कुछ ही देर बाद विधायकों की परीक्षा विधानसभा में आरंभ होगी. इनकी परीक्षा से कर्नाटक की सरकार पास हो जाएगी. इसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि विधायकों को किस तरह वोट देंगे. कांग्रेस-जेडीएस व बीजेपी अपने विधायकों के साथ विधानसभा में मौजूद है जहां पर प्रोटेम स्पीकर के समक्ष दोनों दलों को अपना बहुमत साबित करना है. शाम के 04 बजे कर्नाटक सरकार के लिए पार्टियां फ्लोर टेस्ट देंगी.
ऐसे देना होगा वोट
फ्लोर टेस्ट के लिए गुप्त रूप से ही ज्यादातर वोटिंग की जाती है लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मसले को देखते हुए पारदर्शिता बनाने के लिए कहा है. इसके लिए सभी विधायकों को स्पष्ट रूप से सबके समक्ष वोट करनी होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लोर टेस्ट की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी और संभावना है कि टेलिकास्ट भी किया जाएगा. इसके साथ ही हर विधायक हाथ खड़ाकर स्पष्ट रूप से कहेगा कि वह किस दल को अपना वोट दे रहा है. ऐसे में सबकुछ स्पष्ट होने के बाद जो पार्टी बहुमत साबिक करेगी उसकी कर्नाटक में सरकार बनेगी.
बता दें कि इससे पहले बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत थी लेकिन राजनीति दावं पेंच के बाद इसका गणित कुछ अलग हो गया है और राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब 110 सीट पर भी सरकार बन सकती है. हालांकि एक प्रकार से दोनों दलों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Read Also-गेम चेंज कर सकती है फ्लोर टेस्ट में प्रोटेम स्पीकर की वोट
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।